मुबंई 05 अगस्त।महाराष्ट्र के रायगढ़, नाशिक, कोल्हापुर, सतारा और रत्नागिरी जिलों में मूसलाधार वर्षा हो रही है,जबकि मुम्बई में बारिश हल्की हो गई है।
मुबंई में शुक्रवार रात से हो रही लगातार तेज़ बारिश की तीव्रता कल शाम से कुछ कम हो गयी है जिसके कारण नियमित जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। मध्य मार्ग पर ट्रेनें अभी भी आंशिक रूप से प्रभावित हैं।जबकि कोंकण रेलवे ने भी अपनी कही सेवाएं रद्द कर दी है।
राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूल और कॉलेज आज बंद रखे गए हैं।मुबंई में कार्यालयो में ज़्यादार कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति समय पर दर्ज करवाई।मौसम विभाग के अनुसार मुंबई और इसके उपनगरों में अगले 24 घंटों तक मध्यम बारिश रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India