
(फाइल फोटो)
मुबंई 31 जनवरी।राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने आज महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 62 वर्षीय सुनेत्रा राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं।श्रीमती पवार दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके पति अजित पवार का इस सप्ताह की शुरुआत में एक विमान दुर्घटना में दु:खद निधन हो गया था। जिसके बाद आज दक्षिण मुंबई स्थित विधान भवन परिसर में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की बैठक आयोजित हुई और सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप वलसले पाटिल ने रखा, जिसका खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने समर्थन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने पर सुनेत्रा पवार को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सुनेत्रा पवार राज्य के लोगों के कल्याण के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी और दिवंगत अजित पवार के परिकल्पना को साकार करेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India