Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / केन्द्र शासित राज्य बनाए जाने पर लद्दाख में खुशी का माहौल

केन्द्र शासित राज्य बनाए जाने पर लद्दाख में खुशी का माहौल

लेह 06 अगस्त।लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य बनाए जाने को लेकर खुशी का माहौल है।यहां के लोगो को पूरी उम्मीद है कि आज जम्‍मू और कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पारित हो जाएगा। इसे कल राज्‍यसभा ने पारित कर दिया था।

इस विधेयक के पारित होने से लद्दाख के निवासियों का तीन दशक पुराना केन्‍द्रशासित राज्‍य बनाने का सपना पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर लद्दाख क्षेत्र में आज बड़े पैमाने पर जश्‍न मनाने की तैयारी है।

लद्दाख में सभी लोग एक-दूसरे को बधाई देते और चर्चा करते देखे गए। आजादी के बाद से ही लद्दाख के लिए केन्‍द्र शासित प्रदेश की मांग चली आ रही थी।कश्मीर से अलग लद्दाख यहाँ का एक लोकप्रिय नारा रहा है।राज्य पर शासन करने वाले राजनीतिक दलों ने लद्दाख से हमेशा सौतेला व्यवहार किया है।लगभग सभी चुनावों में, अनेक राजनीतिक दलों ने अपनी जीत पर लद्दाख को केन्‍द्र शासित प्रदेश का दर्जा दिलाने का वादा किया था,लेकिन ऐसा किसी ने नहीं किया।