Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने कांग्रेस अध्यक्ष खडगे से की मुलाकात

भूपेश ने कांग्रेस अध्यक्ष खडगे से की मुलाकात

रायपुर/नई दिल्ली  26 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में चल रहे विकासात्मक कार्यों की श्री खड़गे को जानकारी दी।श्री बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने सफलता पूर्वक चार साल पूरे किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितकारी योजनाओं की प्रगति एवं सरकार की उपलब्धियों से कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे को अवगत कराया।

श्री खड़गे के अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद उनसे श्री बघेल की यह पहली अलग मुलाकात थी जिसमें उन्होने राज्य की राजनीतिक स्थिति और संगठन एवं सरकार के बीच सम्बन्धों आदि पर चर्चा की।श्री बघेल हालांकि श्री खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने और उनके पदभार घ3हण करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में उनसे मिल चुके हैं।