नई दिल्ली 06 अगस्त।भारत ने कहा है कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक-2019 भारत के क्षेत्र से संबंधित एक अंदरूनी मामला है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चीन के प्रवक्ता की टिप्पणी पर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत अन्य देशों के आतंरिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करता है, और ऐसी ही आशा वो अन्य देशों से करता है।
प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक भारत-चीन सीमा का संबंध है, दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से बने सिद्धांतों के आधार पर उचित, तर्कसंगत और परस्पर स्वीकार्य हल ढूंढने पर सहमति जताई है।
वहीं श्रीलंका सरकार ने कहा है कि लद्दाख का पुनर्गठन करके उसे केन्द्रशासित प्रदेश बनाना भारत का आंतरिक मामला है।प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि लद्दाख में 70 प्रतिशत लोग बौद्ध हैं और यह बौद्ध लोगों के बहुमत वाला भारत का पहला प्रदेश होगा।