रायपुर 07अगस्त।छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के डीजल और पेट्रोल पर दी जा रही रियायत को वापस ले लेने से मध्य रात्रि से इन दोनो की कीमतों में सवा दो रूपए लीटर की वृद्दि हो जायेंगी।
राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत नई दरें मध्य रात्रि से प्रभावशील हो जाएंगी।नई दरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर लगभग 2.25 रूपए की बढ़ोत्तरी होगी।राज्य सरकार ने गत अक्टूबर में केन्द्र सरकार के अनुरोध पर वैट में कमी की थी।यह पहले 31 मार्च तक प्रभावशील थी,बाद में इसे बढ़ाकर अगले वर्ष 31 मार्च 20 तक कर दिया गया था।लेकिन आज अचानक राज्य सरकार ने वैट में रियायत वापस आने का निर्णय ले लिया।
वाणिज्यिक कर विभाग ने दावा किया है कि रियायत हटाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में सीमावर्ती राज्यों जैसे मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और ओडिशा आदि राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल का मूल्य कम होगा।