Tuesday , October 7 2025

छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न

रायपुर 07 मई।छत्तीसगढ़ में तीसरे एवं आखिरी चरण में सात सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया।लगभग 66.93 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

     राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अऩुसार सबसे अधिक मतदान रायगढ़ संसदीय सीट पर दर्ज किया गया जहां लगभग 76.33 प्रतिशत मतदान हुआ।इसी प्रकार सरगुजा सीट पर 74.17 प्रतिशत तथा कोरबा सीट पर लगभग 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

   इसी प्रकार जांजगीर चापा सीट पर 62.44 प्रतिशत,दुर्ग सीट पर 67.33 प्रतिशत,रायपुर सीट पर 61.25 प्रतिशत तथा बिलासपुर सीट पर 60.05 प्रतिशत मतदान की सूचना है।

  सात सीटों पर मतदान के साथ ही राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया।पहले चरण में राज्य की नक्सल प्रभावित एक मात्र बस्तर सीट पर मतदान हुआ था।दूसरे चरण में तीन सीटों राजनांदगांव,महासमुन्द तथा कांकेर सीटों पर मतदान हुआ था।