Wednesday , February 26 2025
Home / MainSlide / ओ.पी.जिन्दल को उनकी जयन्ती पर जेएसपीएल रायपुर में दी गई श्रध्दाजंलि

ओ.पी.जिन्दल को उनकी जयन्ती पर जेएसपीएल रायपुर में दी गई श्रध्दाजंलि

रायपुर 07 अगस्त। संस्थापक दिवस के अवसर पर जेएसपीएल रायपुर के मशीनरी डिविजन में एक सादे समारोह में कृतज्ञ कर्मियों द्वारा जिंदल समूह के संस्थापक स्वं ओम प्रकाश जिंदल को उनके 89वीं जयंती के उपलक्ष्य में उन्हे स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर कारखाना प्रमुख कोशल शर्मा एवं कारपोरेट अफेयर्स के अध्यक्ष प्रदीप टंडन ने स्वं जिंदल के साथ अपने बिताए हुए पलों को शब्दों में उद्बोधन कर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु कारखाने के वरिष्ठ कर्मचारी यू.पी.सिंह, सूर्यादय दुबे एवं अन्य सभी कर्मचारीगण भी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर जिंदल प्रांगढ स्थित शिवमंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ एवं दोपहर को माना स्थित वृद्धाश्रम में भोजन सामग्री, फलों एवं वस्त्रों का वितरण किया गया साथ ही जिंदल सामुदायिक भवन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीष सूर्यवंशी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा सूयवंशी द्वारा अपनी सेवांए प्रदान की गई।