
रायपुर, 24 सितम्बर। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित शुभम के-मार्ट में आज उस समय अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम ग्राहक की तरह खरीदारी करने पहुँचे।
श्री साय “जीएसटी बचत उत्सव” के मौके पर सीधे लोगों के बीच पहुँचे और उनसे जीएसटी दरों में कटौती से हो रहे लाभ पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने 1,645 रुपये का घरेलू सामान खरीदा और यूपीआई से भुगतान भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों से बातचीत करते हुए कहा कि “जीएसटी सुधार केवल कागज़ पर नहीं, बल्कि हर परिवार के जीवन में दिखाई देने वाला परिवर्तन है।”
जनता ने कहा – यह सिर्फ जीएसटी कटौती नहीं, बल्कि “बचत क्रांति” है-
- रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी टी.पी. सिंह ने कहा – “पहले जितने पैसों में 30 दिन का राशन मिलता था, अब उन्हीं पैसों में 40 दिन से ज्यादा का राशन मिल रहा है। यह मोदी जी की साहसिक सोच का नतीजा है।”
- अवंती विहार निवासी लद्दाराम नैनवानी ने स्टेशनरी दिखाते हुए कहा – “पहले 12% टैक्स लगता था, अब शून्य है। बच्चों की कॉपियाँ और पढ़ाई का सामान काफी सस्ता हो गया है।”
- चंगोराभाटा निवासी देवांगन दंपति बोले – “हमारे मासिक बजट में लगभग 10% की कमी आई है। त्योहारी खरीदारी अब और आसान हो गई है।”
- कई ग्राहकों ने बताया कि पहले वे कुछ ही ज़रूरी सामान लेने आते थे, लेकिन अब कम दाम देखकर दोगुनी-चौगुनी खरीदारी कर पा रहे हैं।
त्योहारी सीजन में बढ़ी रौनक
मार्केट में अब हर प्राइस टैग पर जीएसटी कटौती के बाद नई कीमत दर्ज है। ग्राहकों का कहना है कि दवाइयों, राशन, डिटर्जेंट और श्रृंगार सामग्री जैसी रोज़मर्रा की चीजें अब काफी सस्ती हो गई हैं।
त्योहारी सीज़न में यह राहत “सेल का विज्ञापन नहीं, बल्कि असली बचत” साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने किया स्वदेशी का आह्वान
खरीदारी के बीच मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी से “स्वदेशी मुहिम” से जुड़ने का आग्रह किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा – “आप आगे बढ़िए, हम सब आपके साथ हैं।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India