Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बस्तर में आज सर्वाधिक 153.5 और रायपुर में 123.6 मिलीमीटर वर्षा

बस्तर में आज सर्वाधिक 153.5 और रायपुर में 123.6 मिलीमीटर वर्षा

रायपुर 08 अगस्त।छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक 654.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।बस्तर में आज सर्वाधिक 153.5 और रायपुर में 123.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य में 70.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा बस्तर जिला में 153.5, नारायणपुर में 142.4, गरियाबंद में 138.6, रायपुर में 123.6, दंतेवाड़ा में 100.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। सबसे कम वर्षा सरगुजा जिले में 10.1, कोरिया जिले में 10.2, जशपुर जिले में 11.4, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 15.8, सूरजपुर जिले में 19.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

इस वर्ष सबसे अधिक वर्षा बीजापुर जिले में 1524.3, दंतेवाड़ा में 1199.1, सुकुमा में 1165.5, बस्तर में 1164.8, नारायणपुर में 1105.6, कोंडागांव में 987.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्ष सबसे कम वर्षा सरगुजा में 337, दुर्ग में 404.9, बेमेतरा में 423.7, जशपुर में 426, जांजगीर-चांपा में 431.5, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 441.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।