Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

भूपेश ने बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

रायपुर 23 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

श्री बघेल ने बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि यह दिन नारी शक्ति का प्रतीक है। आज ही के दिन हमें इंदिरा गांधी के रूप में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थी।उन्होने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और सुरक्षित माहौल देने के लिए कृत संकल्पित हैं।

उन्होने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रही हैं। बेटियों के सशक्तिकरण के साथ हमें उन्हें सुरक्षित और सहज माहौल देने की भी जरूरत है। इसके लिए समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है।