Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार – सेनाध्यक्ष

सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार – सेनाध्यक्ष

लखनऊ 16 मार्च।थल सेनाध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार और सक्षम है।

जनरल रावत आज यहां 18 देशों के सैन्‍य चिकित्‍सा अभ्‍यास के समापन समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सीमापार आतंकी संगठनों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि भारत कठोर सैन्‍य कार्रवाई करने से संकोच नहीं करेगा।

उन्होने कहा कि सेनाएं जो कार्रवाई करती हैं। वो किसी टास्‍क ऑन ए गि‍यर आता है उस तरह से कार्रवाई करती हैं। हम अपना टास्‍क करते रहेंगे माहौल देखकर, अगर माहौल बिगडता रहेगा तो हम ये कार्रवाई करते रहेगें।