रायपुर 08 अगस्त।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मुलाकात कर आदिवासियों की समस्याओं को लेकर उन्हे ज्ञापन सौंपा।
श्री जोगी ने राज्यपाल सुश्री उइके को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।श्री जोगी ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमण्डल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे।
राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास और यहां की समस्याओं का निराकरण सभी के सहयोग से किया जाएगा।इस अवसर पर कोटा क्षेत्र के विधायक श्रीमती रेणु जोगी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा, मारवाही क्षेत्र के पूर्व विधायक अमित जोगी, इकबाल रिजवी भी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India