Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सशस्त्र बलों ने चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से निपटने के लिए तैयारी की शुरू

सशस्त्र बलों ने चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से निपटने के लिए तैयारी की शुरू

नई दिल्ली 23 मई।सशस्‍त्र बलों ने चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। इस तूफान के बुधवार को पश्चिमी तट पर पहुंचने की संभावना है।

भारतीय वायुसेना के 15 मालवाहक विमानों ने जामनगर, वाराणसी, पटना और एर्नाकुलम से राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के 950 कर्मियों और 70 टन सामग्री को कोलकाता, भुवनेश्‍वर और पोर्टब्‍लेयर पहुंचाया है।

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 16  विमान और 26 हेलिकॉप्टर तत्‍काल तैनाती के लिए तैयार रखे गए हैं। भारतीय नौसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत की दस खेप भुवनेश्‍वर और कोलकाता भेजी हैं। पांच खेप पोर्टब्‍लेयर पर तैयार रखी गई हैं। पूर्वी कमान और अंडमान-निकोबार कमान के आठ पोत राहत पहुंचाने के लिए उपलब्‍ध कराए गए हैं। चार गोताखोर और दस बाढ राहत टुकडियां कोलकाता, भुवनेश्‍वर और चिल्‍का में तैनात की गई हैं। ये टुकडियां बहुत कम समय के बुलावे पर नागरिक प्रशासन को उपलब्‍ध होंगी।

मंत्रालय के अनुसार सात बाढ़ राहत दल और दो गोताखोर दल अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग स्‍थानों पर तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त नौसेना के विमान और हेलिकॉप्‍टर राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए विशाखापट्टनम और पोर्टब्‍लेयर में तैयार रखा गया है।

थल सेना की आठ बाढ राहत और तीन इंजीनियर टास्‍क फोर्स की तीन टुकडियां नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर तैनात करने के लिए तैयार की गई हैं। मंत्रालय ने कहा है कि सशस्‍त्र बल प्रभावित राज्‍यों में नागरिक प्रशासन से संपर्क में हैं।