नई दिल्ली 08 अगस्त।भारत ने द्विपक्षीय संबंधों में राजनयिक रिश्ते कम करने सहित पाकिस्तान की एकतरफा कार्रवाई पर खेद व्यक्त किया है।
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान इस कार्रवाई से दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि स्थिति खतरनाक है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा है।विदेश मंत्रालय के अनुसार सरकार और संसदके फैसले जम्मू-कश्मीर को विकास के अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता पर आधारितहैं।
मंत्रालय ने कहा कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि जम्मू कश्मीर में विकास कार्यों की पहल को पाकिस्तान नकारात्मक ढंग से देखेगा क्योंकि वह सीमापार से आतंकवाद की अपनी कार्रवाई को उचित ठहराने के लिए राज्य के लोगों की भावनाओं का गलत इस्तेमाल करता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 से जुड़ी हाल की सभी कार्रवाइयां भारत का आंतरिक मामला हैं।