Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / चुनावी खर्च का ब्यौरा देने की अंतिम तिथि 10 जनवरी

चुनावी खर्च का ब्यौरा देने की अंतिम तिथि 10 जनवरी

रायपुर 07 जनवरी।छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा आगामी 10 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकेंगे।

निर्वाचन आयोग के  व्यय प्रेक्षक संजय पुगलिया ने आज यहां कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 28 लाख रूपए निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को आगामी 10 जनवरी तक अपने चुनावी खर्च से संबंधी लेखा विवरण निर्धारित प्रारूप में लेखांकन दल को प्रस्तुत किया जाना है।

उन्होने कहा कि किसी अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता को लेखा प्रस्तुत करने में कोई कठिनाई हो रही है तो सहायक व्यय प्रेक्षक और लेखा टीम के सदस्य उनकी पूरी मदद करेंगे। सभी अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक अपने चुनावी खर्च का विवरण लेखा टीम को प्रस्तुत किया जाए।