कोरबा 09 अगस्त।कोरबा जिला जेल की दीवाल फांदकर विचाराधीन कैदी मुकेश कुमार उरांव की भागने की घटना की दंण्डाधिकारी जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने दण्डाधिकारी जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नंदिनी साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिला जेल में बंदी विचाराधीन कैदी मुकेश कुमार उरांव 6 जुलाई को जेल की दीवाल फांदकर फरार होने में सफल हो गया था। घटना की दंण्डाधिकारी जांच के लिए जांच के बिंदु तय कर दिये गये हैं।
घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई, विचाराधीन कैदी का जेल में पहले से बीमार होने, कैदी के भागते समय ड्यूटी पर प्रहरियों की उपस्थिति, बंदी को जेल से भागने में किसी के द्वारा की गई सहायता, घटना की सूचना और कैदी को हवालात में शारीरिक यातना दिये जाने के साथ-साथ कैदी के द्वारा भागने में किसी औजार या हथियार के उपयोग पर भी विस्तृत जांच की जायेगी।जांच अधिकारी को 30 दिनों के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India