
श्रीनगर 08 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है।
नेशनल कांफ्रेंस ने 42 सीटें जीती हैं और कांग्रेस ने 06 सीटों पर विजय हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर विजयी रही है। पी डी एफ ने 03 और आम आदमी पार्टी, जम्मू-कश्मीर पीपल्स कांफ्रेंस तथा सी पी आई-एम ने एक-एक सीट जीती हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 07 सीटों पर सफलता प्राप्त की है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदरबल सीट से जीत गए हैं। कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद सईद ने अनंतनाग सीट जीत ली है। नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल मजीद भट्ट ने अनंतनाग पश्चिम सीट पर विजय हासिल की है। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा से जीत गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम मोहम्मद मीर ने डूरू सीट पर जीत दर्ज की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के डॉ. बशीर अहमद वीरी ने अनंतनाग जिले की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हराया है।
भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि, पार्टी इस बार कश्मीर क्षेत्र में अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हुई है। जम्मू जिले में, भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र राणा ने नगरोटा क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस के जोगिंदर सिंह को सबसे अधिक 30 हजार 472 वोटों के अंतर से हराया है। भाजपा उम्मीदवार नरिंदर सिंह रैना ने आर.एस. पुरा-जम्मू दक्षिण सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला को हराकर जीत हासिल की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India