Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने मिनीमाता की पुण्यतिथि पर किया नमन

भूपेश ने मिनीमाता की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर 10 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी है।

श्री बघेल ने आज यहां संदेश में कहा कि मिनीमाता को दलितों एवं महिलाओं के उत्थान के लिये किये गए कार्यों के लिये सदैव याद रखा जाएगा।स्नेह और ममता की प्रतिमूर्ति मिनीमाता मानव उत्थान एवं समाज कल्याण के लिये समर्पण के साथ आजीवन सक्रिय रहीं।दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

उन्होंने मजदूरों को एकजुट करने के लिये छत्तीसगढ़ मजदूर संघ का गठन किया। मिनीमाता गरीब, दीन-दुखियों के साथ ही आम जनता की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहती थी।