श्रीनगर 12 अगस्त।जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज इस बात का खंडन किया कि कश्मीर घाटी में गोलीबारी की कोई घटना हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक एस पी पाणि ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन शांति और व्यवस्था बनाए रखने को वचनबद्ध है और पुलिस इसके लिए कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि मस्जिदों में ईद की नमाज सुचारू रूप से अदा की गई।उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था से संबंधित इक्का-दुक्का घटनाएं हुईं जिनसे पेशेवर तरीके से निपट लिया गया।
उन्होने कहा कि दुर्भावना से प्रेरित शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस तरह के दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ यह मामला उठाया गया है ताकि कानून के तहत उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
जम्मू कश्मीर के प्रधान नियोजन सचिव रोहित कंसल ने भी राज्य में गोलीबारी की किसी घटना का स्पष्ट रूप से खंडन किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India