Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / हिन्दी में जवाब नही होने पर प्रश्न स्थगित करने की मांग

हिन्दी में जवाब नही होने पर प्रश्न स्थगित करने की मांग

रायपुर 02 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वरिष्ठ भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर ने भारत नेट से सम्बधित उनके प्रश्न का उत्तर अंग्रेजी में होने के कारण इसे हिन्दी में उत्तर मिलने तक स्थगित किए जाने की मांग की।

श्री चन्द्राकर ने अध्यक्ष डा.चरणदास महंत से यह अनुरोध करते हुए कहा कि इस सदन में पूर्व में इस तरह हो चुका है।उन्होने कहा कि परम्परानुसार प्रश्न को स्थगित किया जाना चाहिए। उनकी इस मांग का कई भाजपा सदस्यों ने समर्थन किया,जबकि कांग्रेस सदस्यो ने टोकाटोकी की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह राष्ट्रीय योजना है।इसके टेन्डर और एग्रीमेंट अंगेजी में ही है।शेष उत्तर हिन्दी में दिया गया है।

श्री चन्द्राकर ने कहा कि वह हिन्दी के विद्यार्थी रहे है,अगर उत्तर को पढ़ेंगे और समझेंगे नही तो कैसे प्रश्न करेंगे।अध्यक्ष डा.महंत ने कहा कि श्री चन्द्राकर काबिल सदस्य है और वह नही समझते कि वह प्रश्न पूछने में भाषा की वजह से असुविधाजनक स्थिति में होंगे। इसके बाद श्री चन्द्राकर प्रश्न पूछने पर सहमत हो गए।