Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / भारत और चीन 100 गतिविधियां आयोजित करने पर सहमत

भारत और चीन 100 गतिविधियां आयोजित करने पर सहमत

पेईचिंग/नई दिल्ली 12 अगस्त।भारत और चीन, दोनों देशों की जनता के बीच संबंध और मज़बूत करने के लिए 100 गतिविधियां आयोजित करने पर सहमत हुए हैं।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के बाद चौथे भारत-‍चीन मीडिया मंच को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी। डॉ.जयशंकर ने कहा कि कैलाश-मानसरोवर यात्रा में विस्‍तार के लिए चीन ने कुछ सुझाव दिए है और भारत ने इसका स्‍वागत किया है।उन्‍होंने कहा कि परम्‍परागत और खेल सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों को अंतिम रूप दिया गया।

उन्होने कहा कि हमने अभी-अभी चार समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए है, जिसमें से एक सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए है जिससे सांस्‍कृतिक धरोहरों को संरक्षित किया जा सकेगा और पुरातत्‍व स्‍थलों के प्रबंधन में मदद मिलेगी। दूसरा स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में पारम्‍परिक औषधि से संबंधित है, तीसरा खेल-कूद के क्षेत्र में अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धाओं में सहयोग के लिए है और चौथा समझौता ज्ञापन संग्रहालय प्रबंधन में सहयोग के लिए है।

इससे पहले आज दिन में डॉ.जयशंकर ने चीन के उप राष्‍ट्रपति वांग चिसान से मुलाकात की।