Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / देश के 150 जिलों में खोले जाएंगे आयुष अस्पताल- नाइक

देश के 150 जिलों में खोले जाएंगे आयुष अस्पताल- नाइक

वेल्लोर(तमिलनाडु)13 अगस्त।देश के 150 जिलों में आयुष अस्पताल खोले जाएंगे।

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने यहां एक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर कल यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति में शोध को बढावा देने के लिए देश के विभिन्न भागों में एम्स जैसे शोध संस्थान खोले जाएंगे।

उन्होने कहा कि..ये तो आयुष मिशन है हमारा मिनिस्ट्री के अंदर और इससे आयुष मिशन के जरिए हमने हर डिस्ट्रिक को एक आयुष हॉस्पिटल देना है और आज तक कम से कम हमने 88 हॉस्पिटल के काम चालू है, कहीं कंप्लीट हुए हैं और आने वाले समय में सभी डिस्ट्रिक में एक-एक 50 बेड का आयुष हॉस्पिटल हो जाएगा ताकि हर डिस्ट्रिक को सेवा देने के लिए यह सुविधा इसी हॉस्पिटल के जरिए हो जाएगी..।