नई दिल्ली 01 अक्टूबर।उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि मानवाधिकार ऐसे अधिकार हैं, जो बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को पीढ़ी दर पीढ़ी प्राप्त होते हैं और इनकी रक्षा करना सरकार का मूल दायित्व है।
श्री नायडू ने आज यहां राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोगों के इन अधिकारों की रक्षाके 25 वर्ष पूरे करने पर आयोग को बधाई दी।उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकारआयोग को 1993 में चार सौ 69 शिकायतें मिली थीं, जिनकी संख्या 2017-18 में बढ़कर 79 हजार 612 हो गई। इनमें से 64 हजार 670 मामलों को निपटारा किया जा चुका है।
श्री नायडू ने कहा कि यह लोगों में अपने अधिकारों के प्रतिबढ़ती हुई जागरूकता का संकेत है।