तिरूवंतपुरम 13 अगस्त।केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है।
बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का नया क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश की आशंका है।आज फिर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इडुक्की, अलपुझा और एर्नाकुलम जिलों में आज रेड अलर्ट घोषित किया गया है।दक्षिणी और मध्य केरल में आने वाले दिनों में और बारिश हो सकती है।उत्तरी जिलों में बारिश में कमी आई है और राहत और खोज अभियान तेज कर दिये गये हैं।अलपुझा और कोट्टियम जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। लगभग ढाई लाख लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे है। आठ सौ मकान ढह गये हैं और 459 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है।रेल प्रशासन ने इस बीच बताया है कि राज्य में रेल सेवा बहाल होने में एक सप्ताह और लगेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India