Saturday , May 11 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में खेल विकास प्राधिकरण का होगा गठन

छत्तीसगढ़ में खेल विकास प्राधिकरण का होगा गठन

रायपुर 13 अगस्त।छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के गठन का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में नीतिगत निर्णय, खेल से जुड़े विभागों में समन्वय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के संबंध में निर्णय लेना है।खेलों के लिये आवश्यक संसाधनों का सृजन, खेल उत्कृष्टता केंद्र एवं खेल विद्यालयों का क्रियान्वयन तथा खेलों के विकास हेतु अन्य आवश्यक कार्य प्राधिकरण द्वारा कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपाध्यक्ष एवं सभी मंत्री सदस्य होंगे।इसके साथ ही औद्योगिक एवं आर्थिक मंदी के कारण स्टील उद्योगों को विशेष राहत पैकेज की वैधता जो 31 मार्च 2019 को समाप्त हो गई है में वृद्धि करते हुए  छूट का अनुमोदन किया गया।राज्य के ऐसे स्टील उद्योग जिनके द्वारा अधिकतम 01 मेगावाट क्षमता के कैप्टिव पावर प्लांट का संचालन किया जा रहा है, को वित्तीय वर्ष 2019-20 में अधिसूचित टैरिफ में सम्मिलित उर्जा प्रभार में 01 अप्रैल  से 31 मार्च तक 80 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी।