जम्मू 29 जून।जम्मू कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक रविदीप सहाय ने बताया कि यात्रा को शांति पूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उधमपुर-डोडा रेंज के उपमहानिरीक्षक सुजीत के. सिंह ने कहा है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
साधु-संतों सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जम्मू पहुंचना शुरू हो गये हैं।