Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर की स्थिति में काफी सुधार का दावा किया सरकार ने

जम्मू कश्मीर की स्थिति में काफी सुधार का दावा किया सरकार ने

श्रीनगर 14 अगस्त।जम्‍मू डिवीजन से प्रतिबंध पूरी तरह उठाये जाने के बाद जम्‍मू कश्‍मीर की स्थिति में काफी सुधार आया है हालांकि घाटी में कई जगह प्रतिबंध अभी जारी है।

राज्‍यपाल के प्रवक्‍ता रोहित कंसल ने आज यहां यह जानकारी दी।उन्‍होंने कहा कि राज्य में हालात शांतिपूर्ण हैं।श्रीनगर सहित कई इलाकों में निषेधाज्ञा में ढील दी गई है और यह आज दोपहर तक जारी रहेगी।जरूरी सामानों की सप्लाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, हवाई अड्डा और स्वास्थ्य सेवाएं सभी सामान्य रूप से जारी हैं।

राज्‍य में कानून और व्‍यवस्‍था के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने बताया कि जम्‍मू डिवीजन में स्‍कूल और अन्‍य संस्‍थानों में आम दिनों की तरह काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि घाटी के कुछ इलाकों में प्रतिबंध है और कई इलाकों में स्थिति की समीक्षा के बाद ढील दी जा रही है। उन्होंने बताया कि समूचे राज्‍य में 73 वें स्‍वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस ने राज्य में अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं।