Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में 73वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर

देश में 73वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर

नई दिल्ली 14 अगस्त।पूरे देश में 73वें स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल लाल किले की प्राचीर से राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहरायेंगे और राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करेंगे। राष्‍ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। लाल किले के आसपास बहु- स्‍तरीय सुरक्षा लगाई गई है। वहां एन एस जी के स्‍नाइपर, स्‍वैत कमांडो और काईट कैचर्स भी तैनात किये गये हैं। दिल्‍ली पुलिस के विशेष दस्‍ते और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मचारी पार्किंग स्‍थलों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। व्‍यापक सुरक्षा तैनाती के हिस्‍से के रूप में स्‍नीफर कुत्‍ते भी लगाये गये हैं।

समारोह स्‍थल पर प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान वरिष्‍ठ मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों, विदेशी प्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति के मद्देनजर सी सी टी वी कैमरे लगाये गये हैं। दिल्‍ली पुलिस कर्मियों को लाल किले के आसपास आकाश की विशेष रूप से निगरानी रखने को कहा गया है। स्‍वैत यूनिट और पराक्रम वैन भी तैनात किये गये हैं।

राज्‍यों से भी स्‍वाधीना दिवस की तैयारियों के समाचार मिल रहे हैं।छत्तीसगढ़ में मुख्य समारोह राज्य की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।