
नई दिल्ली 23 दिसम्बर।संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भारत-चीन सीमा मुद्दे पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
श्री जोशी ने संसद के बाहर आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जब यूपीए गठबंधन सत्ता में था तो भारतीय जनता पार्टी ने चीनी हमलों का मुद्दा उठाया था और सदन में चर्चा की मांग की थी, लेकिन सरकार ने यह कहकर चर्चा से इनकार कर दिया था कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे चीन के साथ वार्ता तथा संबंध प्रभावित हो सकते हैं।
उन्होने कहा कि भारत-चीन सीमा मुद्दे पर पहले ही बयान दिये जा चुके हैं, फिर भी विपक्ष चर्चा की मांग करता रहा। उन्होंने संसद सत्र की अवधि कम करने पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश की आलोचना की। श्री जोशी ने राहुल गांधी के संसद सत्र में भाग नहीं लेने पर भी टिप्पणी की।
श्री जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि सरकार ने अचानक शीतकालीन सत्र के निर्धारित समय में एक सप्ताह की कटौती की ताकि कोविड के दिशा-निर्देशों के पालन कराने के नाम पर कांग्रेस की ‘भारत जोडो यात्रा’ के महत्व को कम किया जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India