रायपुर 19 अगस्त।छत्तीसगढ़ में सभी शासकीय कार्यालयों तथा भवनों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू,स्वं श्रीमती इंदिरा गांधी एवं स्वं श्री राजीव गांधी की तस्वीरे भी लगाई जायेंगी।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बारे में जारी परिपत्र में जिन राष्ट्रीय नेताओं के चित्र लगाए जाने का निर्णय लिया गया है,इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम शामिल है।
परिपत्र के अनुसार कार्यालय प्रमुख अपने विवेक का अपयोग करते हुए भवन का आकार, उपलब्ध धनराशि और मितव्ययता का ध्यान रखते हुए उपरोक्त राष्ट्रीय नेताओं में से किन्ही की तस्वीर लगा सकते है, किन्तु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र सभी कार्यालयों, नगरीय निकायों, पंचायत कार्यालयों, सर्किट हाउस तथा रेस्ट हाउस इत्यादि में लगाया जाना आवश्यक है।
राज्य शासन द्वारा इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान राज्यपाल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी उक्त सभी कार्यालयों में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India