Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / मेघालय और नगालैंड में चुनाव प्रचार में तेजी

मेघालय और नगालैंड में चुनाव प्रचार में तेजी

शिलांग/कोहिमा 22 फरवरी।मेघालय और नगालैंड में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक नेताओं के शामिल होने के साथ ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोनों राज्यों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।नगालैंड में श्री मोदी तुएनसांग जिले में चुनाव रैली में हिस्सा लेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी तथा डा.मनमोहन सिंह के भी राज्य का दौरा करने की उम्मीद है।अन्य राजनीतिक दल भी राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

मेघालय में प्रधानमंत्री श्री मोदी आज फुलबारी में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनज़र फुलबारी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। नगालैंड में इसी महीने की 27 तारीख को मतदान है। सभी दलों के स्टार प्रचारक मेघालय का दौरा कर रहे हैं। कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिलांग में एक रोड शो में हिस्सा लिया।