Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / दंतेवाड़ा सीट पर उप चुनाव 23 सितम्बर को

दंतेवाड़ा सीट पर उप चुनाव 23 सितम्बर को

रायपुर 25 अगस्त।निर्वाचन आयोग ने दंतेवाड़ा सीट पर उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इस सीट पर उप चुनाव 23 सितम्बर को होगा।चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव द्वारा आज जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होगी,और इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा।नामांकन पत्र चार सितम्बर तक दाखिल किए जा सकेंगे।अगले दिन 05 सितम्बर को उनकी जांच होगी और 07 सितम्बर तक नाम वापस लिए जायेंगे।

मतदान 23 सितम्बर को होगा और मतगणना 27 सितम्बर को होगी।पूरी चुनाव प्रक्रिया 29 सितम्बर से पहले पूरी हो जायेंगी।

इस सीट पर उप चुनाव यहां के विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के हमले में मृत्यु हो जाने के कारण करवाया जा रहा हैं।राज्य में चित्रकोट विधानसभा सीट भी रिक्त है लेकिन चुनाव आयोग ने इस सीट का चुनाव कार्यक्रम नही घोषित किया है।इस सीट के विधायक दीपक बैज ने लोकसभा सांसद चुने जाने पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।