Sunday , January 11 2026

रमन ने बिलासपुर लाठी चार्ज घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच के दिए आदेश

बैकुंठपुर 19 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बिलासपुर में कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज एवं मंत्री अमर अग्रवाल के घर पर कचरा फेंकने की घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दिए है।

डा.सिंह ने आज यहां पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए मंत्री के घर पर कचरा फेंकने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा उनके कार्यालय में घुसकर किए गए लाठी चार्ज की निन्दा की और कहा कि यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति नही है।यहां सभी राजनीतिक दलों का पूरा सम्मान है।

उन्होने कहा कि मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दे दिए गए है और जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जायेंगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।