Friday , January 16 2026

अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता आज होंगी शुरू

न्यूयार्क 26 अगस्त।वर्ष की चौथी और अंतिम ग्रैंड स्‍लेम अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता आज शाम यहां शुरू हो रही है।

विश्व के पहले नम्बर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और पांच बार के विजेता रोजर फेडरर फलेसिंग मिडोज में अपना अभियान शुरू करेंगे।प्रारंभिक मैच में पूर्व चैम्पियन स्टेन वारविंका का मुकाबला जैनिक सिनर से होना है।

भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन पुरूष सिंगल्स में रूस के डेनिल मेडवेडेव से खेलेंगे और लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण पुरूष डबल्स में हिस्सा लेंगे।