नई दिल्ली 26 अगस्त।दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 30 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।
विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने सीबीआई की मांग को स्वीकार कर लिया कि चिदंबरम से हिरासत में पूछताछ जरूरी है। चार दिन की सीबीआई हिरासत की समाप्ति पर आज उन्हें अदालत में पेश किया गया था।
उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली चिदम्बरम की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था जिसमें सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने का अनुरोध किया गया था।