Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कश्मीर घाटी में सामान्य हो रहा है जनजीवन- राज्यपाल मलिक

कश्मीर घाटी में सामान्य हो रहा है जनजीवन- राज्यपाल मलिक

श्रीनगर 28 अगस्त।जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य हो रहा है।

श्री मलिक ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि जम्मू कश्मीर के लोगों की सांस्कृतिक, भाषायी और धार्मिक पहचान ठीक ढंग से संरक्षित रहेगी। हर कश्मीरी का जीवन कीमती है और सरकार एक भी जीवन का नुकसान नहीं चाहती। हाल में किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रशासन कश्मीर के कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल फोन सम्पर्क बहाल कर रहा है और जल्द ही घाटी के अन्य जिलों में भी मोबाइल फोन सम्पर्क बहाल हो जाएंगे।उन्होंने कहा कि 81 पुलिस स्टेशनों से पाबंदियां उठा ली गई हैं और कश्मीर घाटी में प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल फिर से खुल गए हैं।

राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दो-तीन महीनों में राज्य के युवाओं को लगभग 50 हजार सरकारी रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।उन्होने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 50 और महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे।