Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / चेरनोबिल परमाणु संयंत्र और उसके आसपास के इलाकों पर रूस का कब्ज़े का दावा

चेरनोबिल परमाणु संयंत्र और उसके आसपास के इलाकों पर रूस का कब्ज़े का दावा

मास्को 25 फरवरी।रूस के रक्षा ने आज दावा किया कि रूस के सैनिकों ने यूक्रेन में निष्‍क्रिय हो चुके चेरनोबिल परमाणु संयंत्र और उसके आसपास के इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया है।

यूक्रेन के परमाणु नियामकों ने बताया कि एक निगरानी प्रणाली ने संयंत्र के चारों ओर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण संख्या में कुछ बिंदुओं पर असामान्य विकिरण स्तर दिखाया है। इसका कारण निर्धारित नहीं किया जा सका है क्योंकि रूस की सेना ने इस पर अपना कब्जा कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन, चेरनोबिल परमाणु संयंत्र की संयुक्त रूप से सुरक्षा सुनिश्चित करने पर सहमत है।

इस बीच समाचार एजेंसियों ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि क्षेत्र में भारी सैन्य उपकरणों की आवाजाही के कारण विकिरण के स्तर में बदलाव हुआ है और हवा में रेडियोधर्मी कण फैले हैं।