Friday , January 24 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव में हमेशा उपलब्ध रहेगा एक-एक क्विंटल चावल

छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव में हमेशा उपलब्ध रहेगा एक-एक क्विंटल चावल

रायपुर 15सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक क्विंटल चावल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने के के निर्देश दिए गए है।

यह निर्णय इस वर्ष प्रदेश में अवर्षा के कारण उत्पन्न सूखे की स्थिति से निपटने के लिए गत दिवस 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राज्य के मंत्री परिषद् की बैठक में लिया गया था। इस आशय का आदेश मंत्रालय से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वरा जारी कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए उचित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान की व्यवस्था रहे, अर्थात् इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाए की प्रत्येक ग्राम में कम से कम एक क्विंटल चावल सदैव उपलब्ध रहे। यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी जरूरत मंद व्यक्ति को आनाज उपलब्ध कराने की स्थिति निर्मित होती है तब उसे सरपंच, उपसरपंच अथवा संबंधित ग्राम के वार्ड के पंच के प्रमाणीकरण के आधार पर तत्काल पांच किलों अनाज निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।