Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तानी नेताओं के गैर जिम्मेदराना बयानों की भारत ने की निन्दा

पाकिस्तानी नेताओं के गैर जिम्मेदराना बयानों की भारत ने की निन्दा

नई दिल्ली 29 अगस्त।भारत ने अपने आंतरिक मामलों पर पाकिस्‍तान के नेताओं के गैर जिम्‍मेदराना बयानों की कड़ी निंदा की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि..बयानों में जिक्र हो रहा है भारत में जिहाद करने के लिए, उन्‍होंने काफी भडकाऊ ट्वीट्स भी दिए हैं। इसका जो मेन मकसद है, यह एक ऐसा माहौल बनाना। जो हालात हैं बहुत ही अलार्मिंग हैं, लेकिन जो ग्राउंड रियलिटीज़ हैं वो बिल्‍कुल अलग हैं..।

उन्होने कहा कि..पाकिस्‍तान को यह समझना होगा कि दुनिया ने उनकी इस चाल को समझ लिया है। अब वो ऐसी बातों से बेवकूफ बनने वाले नहीं हैं और ऐसी बातें जो सिर्फ झूठ और मनगढंत हैं..।एक प्रश्‍न के उत्‍तर में श्री कुमार ने कहा कि पाकिस्‍तान आतंक को अपनी नीति के रूप में इस्‍तेमाल करता है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान से कहा कि वह अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें।

जम्‍मू-कश्‍मीर की स्थिति पर श्री कुमार ने कहा कि वहां किसी अस्‍पताल में दवा अथवा अन्‍य चिकित्‍सा सामग्री की कमी की कोई सूचना नहीं मिली है और स्थिति में धीरे-धीरे सकारात्‍मक सुधार हो रहा है।