नई दिल्ली 30 अगस्त।नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि ई-कॉमर्स के क्षेत्र में लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
श्री कुमार ने आज एक कार्यशाला में कहा कि एक ओर इससे उपभोक्ताओं को बहुत लाभ पहुंचा है वहीं दूसरी ओर इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य नियामक एजेंसियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।
उन्होने कहा कि उन्हें नई चुनौतियों का सामना करने के लिए उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करना होगा और आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका बढ़ेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India