Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राजनांदगांव में चार सितम्बर से पूर्ण लाकडाउन

राजनांदगांव में चार सितम्बर से पूर्ण लाकडाउन

रायपुर 02 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण चार सितम्बर की शाम से पूर्ण लाकडाउन लागू होगा।

राजनादगांव के कलेक्टर ने आज जारी आदेश में राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में चार सितम्बर को शाम सात बजे से 12 सितम्बर को सुबह सात बजे तक पूर्ण लाकडाउन लागू करने का भी आदेश दिया है।

इस दौरान लागू प्रतिबन्धों से अस्पताल,मेडिकल स्टोर,शासकीय कार्यालय तथा समाचार माध्यमों के कार्यालयों को मुक्त रखा गया है।