Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आज 50 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन

छत्तीसगढ़ में आज 50 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन

रायपुर 31 अगस्त।निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में कल एक सितम्बर को 50 हजार से अधिक मतदाताओं के सत्यापन का लक्ष्य रखा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कल लॉंच हो रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के लिए आज अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।श्री साहू ने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सत्यापन कार्यक्रम लॉंच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग के लिए विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक मतदाताओं का सत्यापन होगा।मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग जिला स्तर, तहसील स्तर, बीएलओ हेड क्वार्टर स्तर और प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों में एक साथ की जाएगी।