Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं महावीर स्वामी के विचार- रमन

आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं महावीर स्वामी के विचार- रमन

रायपुर 28 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने  महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज सहित आम जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

डा.सिंह ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर वर्धमान महावीर ने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार की राह पर चलने की प्रेरणा दी। हजारों साल गुजर जाने के बावजूद उनके विचार और उपदेश आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं।

उन्होने कहा कि आज जबकि हिंसा और आतंकवाद एक बड़ी चुनौती के रूप में सम्पूर्ण मानवता के सामने है, तब ऐसे समय में भगवान महावीर जैसे महान संतों और मनीषियों की राह पर चलना पूरी दुनिया के लिए बहुत जरूरी हो गया है।