चेन्नई 01 सितम्बर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय से किसी की नौकरी नहीं जाएगी।
श्री सीतारामन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बैंकों के विलय के बाद नौकरियां खत्म होने की खबरों का खंडन करते हुए इन्हें पूरी तरह निराधार बताया।उन्होने कहा कि..मैंने बहुत स्पष्ट रूप से इस तथ्य को रेखाकिंत किया है कोई भी कर्मचारी हटाया नहीं जाएगा। इस मौके पर मैं जोर देकर कहना चाहूंगी कि किसी एक भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। इसलिए किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है..।
वित्त मंत्री ने मजदूर संघों को आश्वस्त किया कि बैंकों के विलय का फैसला कर्मचारियों के हितों के खिलाफ नहीं है। इससे बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।उन्होने कहा कि..कोई भी बैंक बंद नहीं हो रहा है। किसी भी बैंक को जो वो पहले कर रहे थे उससे कुछ अलग करने के लिए नहीं कहा जा रहा है। वास्तव में हम उन्हें अधिक पूंजी दे रहे हैं जो वो पहले कर रहे थे उसे और मजबूती से करने के लिए..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India