Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / विश्वकप राइफल/पिस्टल चैम्पियनशिप में भारत ने जीते पांच स्वर्ण

विश्वकप राइफल/पिस्टल चैम्पियनशिप में भारत ने जीते पांच स्वर्ण

रियो द जनेरो 03 सितम्बर।आई एस एस एफ विश्‍वकप राइफल/पिस्‍टल चैम्पियनशिप में भारत पांच स्‍वर्ण, दो रजत और दो कांस्‍य पदकों के साथ सबसे ऊपर रहा।

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी ने दस मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा के फाइनल में अपने ही देश की यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को हराया।

भारत अब 2019 की आई एस एस एफ सीनियर विश्‍व कप प्रतियोगिता में 16 स्‍वर्ण, चार रजत और दो कांस्‍य पदकों के साथ सबसे आगे बना हुआ है।इससे पहले कल महिलाओं की दस मीटर मिक्‍स्‍ड टीम एयर राइफल शूटिंग में विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाड़ी अपूर्वी चंदेला ने अपने जोड़ीदार दीपक कुमार के साथ निशाना लगाते हुए भारत के लिए चौथा स्‍वर्ण जीता।