Wednesday , November 26 2025

पुलिस प्रशिक्षण के लिए लखनऊ में बनेंगी विश्वस्तरीय पुलिस एकेडमी –योगी

लखनऊ 03 सितम्बर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशिक्षण के लिए लखनऊ में एक विश्वस्तरीय पुलिस एकेडमी के निर्माण की घोषणा की है।

श्री योगी ने कल राजधानी में राज्य पुलिस मुख्यालय सिगनेचर भवन के उद्घाटन अवसर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि इस तरह का राज्य में यह पहला संस्थान होगा। बोल रहे थे।उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर पुलिसिंग से राज्य में लोगों के दृष्टिकोण बदल सकते हैं।

उन्होने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के स्थिति में सुधार हुआ है जिससे अब निवेश के लिए निवेशक भी आगे आ रहे हैं।राज्य पुलिस मुख्यालय 1937 से कैम्प कार्यालय के रूप में काम कर रहा था।