Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / खट्टर ने की फसल ऋण पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की घोषणा

खट्टर ने की फसल ऋण पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की घोषणा

भिवानी 03 सितम्बर।हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली खट्टर सरकार ने फसल ऋण पर ब्‍याज और जुर्माने के  4750 करोड़ रूपये माफ करने की घोषणा की है। इससे राज्‍य के लगभग दस लाख किसानों को लाभ होगा।

मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने कल यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि..हम चाहते हैं कि किसानों को कुछ राहत दी जाए और इसमें कुल मिलाकर एक लाख दस हजार फार्मर हैं जिसमें से 70 हजार फार्मर्स वो एनपीए में आ गए हैं। कुल चौदह सौ करोड़ की अमाउंट है और इसमें प्रिंसिपल जिसमें से लगभग सात सौ साढ़े सात सौ करोड़ प्रिंसिपल अमाउंट है इसके अंदर भी हमने पैनल इंटरेस्‍ट है वो सब छोड़ दिया है और जो इंटरेस्‍ट बाकी है उसका फिफ्टी परसेंट ही अब उनसे लिया जाएगा और वो फिफ्टी परसेंट गवर्नमेंट पेय करेगी..।

उन्होने कहा कि जिन किसानों ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंकों, भूमि गिरवी बैंक तथा हरियाणा भूमि सुधार और विकास बैंक से फसल ऋण लिया है उन्‍हें इस फैसले से लाभ मिलेगा।