Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / मिताली राज ने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट को किया अलविदा

मिताली राज ने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट को किया अलविदा

नई दिल्ली 03 सितम्बर।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

मिताली ने 32 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 2012, 2014 और 2016 के तीन विश्व कप शामिल हैं। वह ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। अब मिताली सिर्फ वन-डे वर्ल्ड कप पर ही अपना ध्यान लगाएंगी।

मिताली ने भारत के लिए 89 टी-20 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 17 बार अर्धशतक भी जमाया था। टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया है। इसमें तीन बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल हैं।