Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / बंबई शेयर बाजार धड़ाम से गिरा

बंबई शेयर बाजार धड़ाम से गिरा

मुबंई 03 सितम्बर।बंबई शेयर बाजार का सेंकेक्‍स दो दशमलव एक प्रतिशत की मंदी से 770 अंक लुढककर 36 हजार 563 पर बंद हुआ।

नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी दो सौ 25 अंकों की भारी गिरावट दर्ज करता हुआ दस हजार सात सौ अठ्ठानवे पर बंद हुआ।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज 97 पैसे की भारी गिरावट से नौ महीने से अधिक के न्‍यूनतम स्‍तर 72 रूपये 39 पैसे प्रति डॉलर पर आ गया।